छह लाख स्मार्ट बिजली मीटर खरीद रहा बिजली बोर्ड
लंबे समय के बाद हुआ टेंडर; जल्द करेंगे अवॉर्ड, पहले विवादों में रही है मीटरों की खरीद प्रक्रिया
राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड अभी छह लाख स्मार्ट बिजली मीटरों की खरीद करेगा। इसके लिए बिजली बोर्ड ने टेंडर खोल दिए हैं और जल्दी ही इस काम को अवार्ड कर दिया जाएगा। स्मार्ट बिजली मीटर खरीद का मामला यहां विवादों में रहा है, जिसे वर्तमान सरकार ने शुरू में रोक दिया था। इसके बाद यहां मीटरों की खरीद की प्रक्रिया रुक गई थी और इस प्रक्रिया के रूकने से आरडीएसएस योजना के तहत स्मार्ट मीटर लगने का काम पूरा नहीं हो सका। मगर अब बिजली बोर्ड ने इसकी खरीद का काम शुरू कर दिया है। बताया जाता है कि इस खेप में बिजली बोर्ड छह लाख स्मार्ट बिजली मीटर खरीदेगा और प्रदेश के कई क्षेत्रों में यह मीटर लगाए जाएंगे। सबसे अधिक मीटर अब तक धर्मशाला व शिमला में लगाए गए हैं। स्मार्ट सिटी शिमला व धर्मशाला में डेढ़ लाख स्मार्ट बिजली मीटर लगाए गए हैं।
अभी शिमला, सोलन व सिरमौर जिला के लिए एक लाख स्मार्ट बिजली मीटर पहुंच चुके हैं, जिनको लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। यहां बता दें कि बिजली बोर्ड लिमिटेड ने इन तीन जिलों में एक लाख तीन हजार स्मार्ट बिजली के मीटर लगा दिए हैं। अभी यहां पर अगले चरण में एक लाख मीटर लगेंगे। कुल नौ लाख के करीब बिजली मीटर इन तीन जिलों में लगाए जाने हैं। सोलन व शिमला में अभी सबसे अधिक स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। इसक बाद अब बोर्ड ने जो टेंडर लंबे समय के बाद किया है उसके अनुसार छह लाख नए मीटरों की खरीद होगी और इन मीटरों को प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में लगाया जाएगा। यहां कुल मिलाकर 28 लाख बिजली उपभोक्ता हैं जिनमें कमर्शियल उपभोक्ता, उद्योग भी शामिल है।