शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें👇🏻
=============================
1 प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दी गीता जयंती की शुभकामनाएं; प्रणब मुखर्जी को जयंती पर किया याद
2 पीएम मोदी ने सुब्रमण्यम भारती को किया याद, कहा- उनकी हर सांस मां भारती की सेवा के लिए समर्पित थी
3 पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में शब्दों को केवल अभिव्यक्ति ही नहीं माना गया है। हम उस संस्कृति का हिस्सा हैं, जो ‘शब्द ब्रह्म’ की बात करती है, शब्द के असीम सामर्थ्य की बात करती है
4 गृह मंत्रालय: तीन महीने में नए आपराधिक कानूनों पर पूरी तरह अमल सुनिश्चित करें, समीक्षा बैठक में बोले अमित शाह
5 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लाए गए तीन नए आपराधिक कानून नागरिकों के अधिकारों के रक्षक और न्याय की सुगमता का आधार बन रहे हैं। उन्होंने हरियाणा से कहा कि वह 31 मार्च 2025 तक तीनों नए आपराधिक कानूनों पर शत-प्रतिशत अमल सुनिश्चित करे।
6 ‘सोरोसे से अपना रिश्ता बताए कांग्रेस, यह देश के आंतरिक सुरक्षा का मामला’, राज्यसभा में बरसे जेपी नड्डा
7 रिजिजू बोले- ऐसा सभापति मिलना मुश्किल, विपक्ष ने गरिमा गिराई, कांग्रेस सोरोस से रिश्ता बताए; धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर राज्यसभा में हंगामा
8 झोला, मुखौटा और अब तिरंगा-गुलाब… विपक्ष का प्रदर्शन का नया तरीका; सरकार से की सदन चलाने की अपील
9 ‘हमें आरोप से फर्क नहीं पड़ता, हम चाहते हैं सदन चले’, ओम बिरला से मुलाकात के बाद बोले राहुल गांधी
10 ‘भारत के पास 2035 तक होगा अपना अंतरिक्ष स्टेशन’, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने किया बड़ा एलान
11 नहीं मान रहा बांग्लादेश तो हिंदुओं की रक्षा के लिए दूसरा तरीका अपनाओ, RSS की मोदी सरकार से अपील
12 बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने चिंता जताते हुए केंद्र सरकार से सख्त कदम उठाने की अपील की है, उन्होंने कहा कि अगर बातचीत से समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है तो केंद्र को दूसरे पर विचार करना चाहिए
13 महाराष्ट्र के परभणी में संविधान के अपमान को लेकर भड़की हिंसा, आगजनी, आंसू गैस के गोले छोड़े गए
14 केजरीवाल बोले- AAP अपने दम पर दिल्ली चुनाव लड़ेगी, 3 बार अकेले जीते, इस बार भी जीतेंगे; कांग्रेस को 15 सीटें देने की खबरें थीं
15 ‘बस दो राफेल ही काफी हैं बांग्लादेश को…’, बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी की मोहम्मद यूनुस सरकार को धमकी
16 मध्यप्रदेश-राजस्थान में आज पारा 10° से नीचे, माउंट आबू-पचमढ़ी में ओस जमी; हिमाचल और उत्तराखंड में पाला पड़ने का अलर्ट
17 मामुली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है भारतीय शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों हरे निशान पर
=============================
Home » शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें
Nation News Desk
Remember, each pitch sent is an opportunity to present your brand or business to a new audience, as well as build new relationships within the media. So if you have any Pitch around you write us at : editor@nationnews.in