बलराज मौत मामला, दो महीने बीत गए लेकिन अभी तक आरोपी बेख़ौफ़। नहीं हुई कोई करवाई ।
ट्विस्ट,पीएम रिपोर्ट से छेड़छाड़ की चर्चाआम। रसूखदार लगा रहे जोर।
शहडोल,अनूपपुर मध्यप्रदेश: सोडा फैक्ट्री ट्रक लेकर आए ट्रक चालक बलराज सिंह की मौत का मामला, दिन प्रतिदिन तूल पकड़ता जा रहा है ।एक ओर जहां ट्रांसपोर्ट यूनियन के कुछ पदाधिकारी ,और कोयलालांचल के रसूखदार नामचीन, रसूखदार व्यापारी और राजनीतिज्ञ परिवार के रईसजादो का नाम ले रहा है। वहा दूसरी ओर कथित रसूखदारों के रसूक से ,पीएम रिपोर्ट बदलवाने, और छेड़छाड़ करने की चर्चा निकलकर सामने आई। चर्चा में कितनी सत्यता है, इसकी पुष्टि तो हम नहीं करते। पर, जन चर्चा के अनुसार कथित रसूखदार व्यापारी ने, बलराज की मौत को उल्टी दस्त से मौत का रूप दिया है। गौरतलब है ,कि मामला दिन प्रतिदिन तूल पकड़ता जा रहा है। मामला बलराज की मौत से हटकर, आपसी वर्चस्व में परिवर्तित हो गया है ।जहां बुढार के कथित व्यापारी मामले को ,एंटी पुलिस तूल देने पर तुले है ,तो वही कथित आरोपी ,रसूखदार व्यापारी भी अपने आप को बचाने के लिए, एड़ी चोटी का जोर लगाता बताया जा रहा है। अब मामले में क्या क्या नए पहलू हैं, मामले में कौन कौन और ,क्यों रुचि ले रहा है। इसकी चर्चा जारी रहेगी, अभी के लिए यह समझिए कि पूरा मामला क्या है।
बताया जाता है की ,शहडोल जिले की सीमा से लगे, अनूपपुर जिले के अमलाई बरगंवा नगर परिषद के अंर्तगत सोडा फैक्ट्री के सामनें, वाहन लाये गोल्डन ट्रांसपोर्ट कंपनी के एक ट्रक चालक, बलराज सिंह की ईलाज के दौरान हुई मौत नें, कई सवाल खडे कर दिये हैं। बिहार के रहनें वाले बलराज सिंह, उक्त ट्रांसपोर्ट कंपनी में ट्रक चालक थे ।और सोमवार की रात वह सोडा फैक्ट्री वाहन लेकर पहुंचे थे। जानकार बताते हैं, कि उनके साथ सोमवार की रात 11 से 12 बजे के बीच किसी में कोई घटना कारित की ।जिसके बाद उन्हें ,ईलाज के लिये बुढार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया ।जहां उपचार के दौरान उन्होनें दम तोड़ दिया। इस घटना के सामनें, आनें के बाद जहां तमाम तरह कि, बातें सामनें आनें लगी ।वहीं इस घटना को गंभीर बताते हुये, चालक संघ नें भी कई गंभीर आरोप लगाये है।
मारपीट की चर्चा आम
जानकारी के मुताबिक, बिहार के रहनें वाले बलराज अपनें वाहन को लेकर, सोडा फैक्ट्री गेट के सामनें खडे थे, इसी दौरान ,उनका किसी से विवाद हुआ, सूत्र बताते हैं ,कि उनके साथ मारपीट भी हुई। जिससे वह घायल हो गये, आनन फानन में ईलाज के लिये उन्हें किसी नें बुढार सामुदायिक स्वास्थ्य पहुंचाया ।जहां ईलाज के कुछ घंटे बाद उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद जहां पुलिस तमाम एंगलों से घटना को खंगाल रही है ,वहीं इस घटना के तमाम पहलू भी सामनें आ रहे हैं। बताया जाता है कि ,इस दौरान वहां मौजूद एक ड्राइवर नें बताया की , बीती रात 11 से 12 बजे, कि दरमियानी रात इसी क्षेत्र के कुछ स्थानीय दबंगों से, ट्रक चालक बलराज का किसी बात को लेकर विवाद हुआ ! इसी दौरान एक व्यक्ति नें बलराज के ट्रक पर बड़ा पत्थर मारा, और ट्रक का कांच फूट गया। जो ट्रक के अंदर मौजूद बलराज को भी लगा ,और चोटे भी आई, बलराज जब ट्रक से उतरे तो इन्हीं लोगों नें उनसे फिर मारपीट की, घायल बलराज अचेत हो गये ।और उन्हें आनन फानन में एंबूलेंस के माध्यम से बुढार सामुदायिक स्वास्थ्य लाया गया। उनके सिर पर व कमर पर आई चोट को कुछ लोगों नें निशान भी देखे हैं। और ईलाज के कुछ घंटों बाद ही उन्होनें दम तोड़ दिया ! मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी गई, और शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया जायेगा।
चालक की मौत,रसूखदारों की लड़ाई ।
जनचर्चा के अनुसार ट्रक चालक बलराज की मौत अब, रसूकदारों के रसूक और वर्चस्व की लड़ाई बन गई है ।जी हां बताया जा रहा है। कि, ट्रक चालक से कथित पेट्रोल पंप संचालक रसूखदार परिवार के रईसजादो ने मारपीट की थी, तो वही इस मामले में ,रासुकदार पर कार्यवाही को लेकर ,कथित आरोपी परिवार के तमाम विरोधी एकजुट हो गए हैं। बताया यह भी जा रहा है कि, एक पक्ष मामले को दबाने के लिए तो दूसरा पक्ष, मामले को उखाड़ने के लिए जी तोड़ कोशिश कर रहा है ।अब लगभग दो माह से ऊपर का समय हो गया है ,लेकिन अभी तक आरोपी खुलेमाम घूम रहे हैं ।अब देखना यह होगा कि ,इन सब के बीच में, पुलिस मृतक के परिवार को न्याय दिला पाती है या नहीं। या परिवार वाले इसी तरह दर दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर होते रहेंगे।
प्रशासन व पुलिस को इस मामले की शिकायत पर गहनता से जांच करने , व करवाई करने की जरूरत है । ताकि पीड़ित परिवार को समय पर न्याय मिल सके ।
नेशन न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट ।