हिमाचल में शीतलहर से ठिठुर रहे चार जिले, नौ स्थानों में पारा माइनस में; जानें मौसम अपडेट
हिमाचल के चार जिले शिमला, किन्नौर, कुल्लू और लाहौल-स्पीति कड़ाके की ठंड में ठिठुर रहे हैं। वहीं, 64 पंचायतों को कुल्लू से जोड़ने वाला जलोड़ी दर्रा अभी भी वाहनों की आवाजाही के लिए ठप है।
लाहौल में हुई बर्फबारी के बाद जसरथ गांव का नजारा।
हिमाचल में बारिश-बर्फबारी के बाद मौसम खुलते ही शीतलहर बढ़ गई है। चार जिले शिमला, किन्नौर, कुल्लू और लाहौल-स्पीति कड़ाके की ठंड में ठिठुर रहे हैं। रविवार रात को प्रदेश के नौ स्थानों में रात का पारा माइनस में रिकॉर्ड हुआ। न्यूनतम तापमान में कमी आने से सड़कों पर जम रहे पानी ने फिसलन बढ़ा दी है। उधर, बर्फबारी और ब्लैक आइस के कारण आम वाहनों के लिए बंद अटल टनल रोहतांग तीन दिन बाद बहाल हो गई है।
सोमवार को मनाली की ओर से सभी वाहन अटल टनल की ओर भेजे गए। पर्यटकों ने टनल के नॉर्थ पोर्टल, साउथ पोर्टल और धुंधी में बर्फ के बीच जमकर अठखेलियां कीं। सोलंगनाला भी पर्यटकों से गुलजार हो गया। हालांकि, 64 पंचायतों को कुल्लू से जोड़ने वाला जलोड़ी दर्रा अभी भी वाहनों की आवाजाही के लिए ठप है। जिलों में कोहरा छाए रहने का सिलसिला जारी है। सोमवार सुबह और शाम के समय ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर के कई क्षेत्रों में कोहरा छाया रहा। मैदानी क्षेत्रों में 14 और 15 जनवरी को घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है
15 जनवरी तक प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है। प्रदेश में 15 जनवरी की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का पूर्वानुमान है।