डिजिलॉकर में मिलेंगे 51 प्रकार के नागरिक प्रमाणपत्र
डिजिटल टेक्नोलॉजी एंड गवर्नेंस डिपार्टमेंट की बड़ी उपलब्धि, प्रदेश में अब तक 18.79 लाख परिवारों ने करवाया पंजीकरण
हिमाचल प्रदेश सरकार के डिजिटल टेक्नोलॉजी एवं गवर्नेंस विभाग ने डिजिलॉकर पर 51 तरह के नागरिक प्रमाणपत्र भी उपलब्ध करा दिए हैं। डिजिटल टेक्नोलॉजी एवं गवर्नेंस विभाग ने राज्य की डिजिटल यात्रा में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। डिजिटल टेक्नोलॉजी एवं गवर्र्नेंस विभाग ने हिम परिवार फैमिली कार्ड और हिम एक्सेस व्यक्तिगत पहचान पत्र को डिजिलॉकर प्लेटफॉर्म से इंटीग्रेट किया है। यह पहल डिजिटल इंडिया के व्यापक दृष्टिकोण के अनुरूप सुरक्षित, कुशल और पारदर्शी नागरिक सेवाओं की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है। अब हिमाचल प्रदेश के निवासी अपने सत्यापित डिजिटल पहचान दस्तावेजों में पारिवारिक (हिम परिवार) और व्यक्तिगत हिमअक्सेस को डिजिलॉकर के माध्यम से कभी भी, कहीं भी प्राप्त कर सकते हैं। इससे सरकारी सेवाओं में सुविधा, विश्वसनीयता और पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा।
यह परियोजना 25 जनवरी, 2025 को मुख्यमंत्री द्वारा औपचारिक रूप से शुरू की गई थी। 30 सितंबर तक, 73.88 लाख व्यक्तियों और 18.79 लाख परिवारों का पंजीकरण हो चुका है। हिम परिवार कार्ड परिवार की डिजिटल पहचान प्रणाली, जिसमें प्रत्येक सदस्य का ईकेवाईसी सत्यापन आवश्यक है। सत्यापन के बाद पूरा परिवार कार्ड डाउनलोड कर सकता है। इसके अलावा हिमएक्सेस कार्ड व्यक्तिगत स्तर पर सरकारी योजनाओं और सेवाओं तक सरल व सुरक्षित पहुंच प्रदान करता है।
