BJP में सीएम की कुर्सी को लेकर सुलगी चिंगारी, मंडी में भावी CM के नाम पर हुई नारेबाजी के बाद पूर्व CM ने खोला सियासी मोर्चा
BJP में सीएम की कुर्सी को लेकर सुलगी चिंगारी, मंडी में भावी CM के नाम पर हुई नारेबाजी के बाद पूर्व CM ने खोला सियासी मोर्चा
मंडी में भावी मुख्यमंत्री के नाम पर हुई नारेबाजी के बाद पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने खोला सियासी मोर्चा
पंच परमेश्वरों की चुनावी आहट के बीच भाजपा के भीतर भावी ‘सीएम’ की चिंगारी सुलग गई है। मंडी को जयराम अपना बताते रहे हैं और यहीं पर जब हमीरपुर के सांसद आए और भावी सीएम को लेकर नारेबाजी भाजपा के एक धड़े ने कर दी, तो फिर जयराम ठाकुर ने खुद ही मोर्चा संभाल लिया। दरअसल अनुराग ठाकुर के चाहने वालों ने नारा लगा दिया था कि ‘हिमाचल का सीएम कैसा हो, अनुराग जैसा हो’, इसके बाद जयराम ठाकुर ने दो बार मुख्यमंत्री रहे प्रेम कुमार धूमल सहित अनुराग ठाकुर के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया। जयराम ठाकुर ने भाजयुमो के प्रोग्राम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बिना किसी का नाम लिए निशाना साधा। उन्होंने पिछले विधानसभा चुनावों में बड़े नेताओं के प्रभाव पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा के बड़े नेताओं ने प्रतिष्ठा के अनुरूप प्रर्दशन किया होता, तो भाजपा सत्तासीन होती।
जयराम ने कहा कि चुनावों में बड़े नामों की मौजूदगी से बीजेपी को कोई खास फायदा नहीं हुआ। अनुराग ठाकुर का नाम लिए बिना जयराम ठाकुर ने धूमल पर ही निशाना साध दिया, जिससे यह भी साफ हो गया कि भाजपा के भीतर चल रही वर्चस्व की जंग अभी थमी नहीं है और नही रिश्तों पर पड़ी बर्फ हटी है। बीजेपी ने 68 में से केवल 25 विधानसभा सीटें जीतीं थीं। इनमें मंडी जिले से नौ और मंडी संसदीय क्षेत्र से कुल 12 सीटें भाजपा ने जीती थीं।
