दुष्कर्म के आरोपी राम कुमार बिंदल को पांच दिन की पुलिस रिमांड, मामले पर सीएम सुक्खू ने ये कहा
दुष्कर्म के आरोपी राम कुमार बिंदल को पांच दिन की पुलिस रिमांड, मामले पर सीएम सुक्खू ने ये कहा
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को जब मेडिकल के लिए ले जाया गया तो सीने में दर्द की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कर दिया गया
दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के बड़े भाई राम कुमार बिंदल (81) को पुलिस ने शनिवार को अदालत में पेश किया, जहां से उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। हालांकि, आरोपी सीने में दर्द की शिकायत के चलते क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में भर्ती है। अब पुलिस अस्पताल में ही चिकित्सक की देखरेख में आरोपी से पूछताछ होगी। 25 साल की एक युवती ने राम कुमार बिंदल पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। महिला थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का सोलन में पुराना बस अड्डे के समीप क्लीनिक है। युवती के मुताबिक, यहां पर इलाज के दौरान आरोपी वैद्य ने उनके साथ दुष्कर्म किया।
राज्य महिला आयोग ने मामले में एसपी सोलन से रिपोर्ट तलब की है। उधर, शनिवार को ओकओवर में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार ने मामले में कार्रवाई की है।
युवती ने लगाए हैं ये आरोप
युवती का आरोप है कि वह वैद्य राम कुमार के पास इलाज करवाने आई थी।
