शहीदी शताब्दी पर्व पर विशेष रेलगाड़ी चलाने की माँग स्वीकार, जल्द मंडल लेगा निर्णय
शहीदी शताब्दी पर्व पर विशेष रेलगाड़ी चलाने की माँग स्वीकार, जल्द मंडल लेगा निर्णय
युवा भाजपा नेता अरुण कौशल ने उठाई माँग
गुरू श्री तेग़ बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर तख्त श्री केसगढ़ साहिब गुरुद्वारा , आनंदपुर साहिब में नवंबर माह में आयोजित होने वाले समारोह में देश भर से करोड़ों सिख श्रद्धालु शामिल होंगे। ऐसे में युवा भाजपा नेता अरुण कौशल ने रेल मंडल नांदेड़ से विशेष रेलगाड़ी चलाने की माँग उठाई है। उन्होंने अपनी माँग में कहा है कि रेलवे श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जल्द फैसला ले। वही रेलवे मंडल के अपर मंडल प्रबंधक राजेंद्र कुमार मीणा द्वारा इसके जवाब में पत्र जारी कर कहा गया है कि रेलवे द्वारा ये मामला संज्ञान में आ चुका हैं और रेलवे जल्द इस मामले में आगे की कार्यवाही करेगा।
