होस्टल की पांचवीं मंजिल से कूदी छात्रा, निजी स्कूल में कर रही थी पढ़ाई, अस्पताल में गई जान
होस्टल की पांचवीं मंजिल से कूदी छात्रा, निजी स्कूल में कर रही थी पढ़ाई, अस्पताल में गई जान
प्रदेश की राजधानी शिमला के कोटखाई उपमंडल के तहत एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा पेश आया। यहां दसवीं कक्षा में पढऩे वाली एक छात्रा ने होस्टल की पांचवीं मंजिल से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। जानकारी के अनुसार घटना सुबह करीब छह बजे की बताई जा रही है। छात्रा को गंभीर हालत में तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटखाई ले जाया गया, लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक छात्रा हरियाणा के पानीपत जिला की रहने वाली थी और निजी स्कूल के होस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। हादसे की सूचना मिलते ही स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। उसके बाद स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेज दिया है। मृतक छात्रा के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है और वे शिमला की ओर रवाना हो चुके हैं। उधर, एसएसपी संजीव गांधी का कहना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक तौर पर इसे आत्महत्या माना जा रहा है, लेकिन वास्तविक कारणों की जांच अभी जारी है।
